Chhattisgarh : तीन लड़कियों की तस्करी का आरोप, दो नन सहित 3 पर केस दर्ज

Chhattisgarh : दुर्ग रेलवे स्टेशन से आगरा जाने की तैयारी में दो नन सहित एक युवक को बजरंग दल के लोगों ने शुक्रवार की सुबह घेर लिया। दोनों नन के साथ तीन लड़कियां भी थीं, जो नारायणपुर एवं ओरछा क्षेत्र की है। बजरंग दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि तीनों लड़कियों का मानव तस्करी कर मतांतरण के लिए ले जाने की तैयारी थी। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर घंटों गहमागहमी के बाद जीआरपी ने दोनों नन प्रीति मैरी, वंदना फ्रांसिस एवं युवक सुकमन मंडावी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लड़कियों को फिलहाल सखी सेंटर ले जाया जा रहा है।
देखे वीडियों
तीन लड़कियों को आगरा ले जाने की थी तैयारी
जीआरपी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन से आगरा जाने के ट्रेन पकड़ने नारायणपुर से दो नन प्रीति मैरी एवं वंदना फ्रांसिस, सुकमन मंडावी निवासी ग्राम मरकाबोड़ (नारायणपुर), कमलेश्वरी निवासी ओरझा (नारायणपुर), ललीता ग्राम जाबमुड़ा, ओरछा (नारायणपुर) एवं सुखमती निवासी पोछवाड़ा (नारायणपुर) पहुंचे थे। बजरंग दल के लोगों को नारायणपुर से भनक लगी कि तीनों लड़कियों को बहला फुसलाकर मतांतरण कराने आगरा ले जाया जा रहा है।

