छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ के इस इलाके में ग्रामीणों से मिला बंदूकों का जखीरा, पुलिस के उड़े होश

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद किया है। बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम चुनचुना, चरहू, ग्राम भूताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग के ग्रामीणों के पास देशी बंदूक रखी हुई है। ये ग्राम पहले नक्सलियों के कब्जे में थे और अब इन ग्रामों को नक्सल मुक्त करा दिया गया है।
देखे वीडियों
ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पूछताछ में सभी आरोपियों ने खेत व फसल की सुरक्षा एवं जंगली जानवरों से स्वयं की सुरक्षा हेतु बंदूक रखना बताया गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।