भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को नोटिस जारी, भाजपा ने सात दिनों में मांगा जवाब…जाने क्या है कारण

छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने युवा विंग भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।बता दे कि, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वे अपनी ही पार्टी के सरकार से डीएमएफ की राशि गाना गाकर मांगते हुए दिख रहे हैं।
देखे वीडियों
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा लगातार पार्टी के लोगों और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी सामने आ रही है। आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रदेश अध्यक्ष ने श्री भगत से इस बाबत सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।
देखे नोटिस

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
कांग्रेस ने मामले में मुद्दा बनाते हुए भाजपा को जमकर घेरा, वीडियो वायरल मामले में भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा है सरकार लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है, साथ ही कई कांग्रेसी अपने वाल पर इस वीडियों को शेयर कर सरकार को घेरने में लगे हुए है