Chhattisgarh : मध्यान्ह भोजन में स्कूल में बच्चों को खिला दिया कुत्ते का जूठा भोजन, 78 छात्र-छात्राओं को लगाया गया एंटी रेबीज टीका

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड के लक्षनपुर गांव के सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन में 78 बच्चों को कथित रूप से कुत्ते का जूठा भोजन परोसा गया। मामले ने तूल तब पकड़ा तो ग्रामीणों और पलकों द्वारा बच्चों को एंटी-रेबीज का टीका लगवाना पड़ा। सातवीं और आठवीं कक्षा के कुल 78 बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। मामले की जांच के लिए एसडीएम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
78 बच्चों को लगाया एंटी-रेबीज का टीका
सावधानी के तौर पर 78 बच्चों को एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह केवल प्राइमरी डोज है, और जब तक लक्षण सामने नहीं आते, तब तक फुल डोज की आवश्यकता नहीं होती। इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।
विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कसडोल विधायक संदीप साहू ने इस गंभीर मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही है।
शिक्षा विभाग और शिक्षकों की मॉनिटरिंग पर उठे सवाल
इस घटना से शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्कूल स्टाफ और शिक्षकों की लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना घटित हुई, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर संकट मंडरा गया।