छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

RSS के आदेश पर आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए नहीं मनाया गया आदिवासी-दिवस – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के कोटा में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में राज्य सरकार और RSS पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री तो है। लेकिन, सरकार की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर कोई भी कार्यक्रम नहीं कराया गया।

उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने आदिवासी दिवस मनाने के लिए प्रोटोकाल जारी किया था। लेकिन, संघ कार्यालय से आदेश आ गया कि आदिवासी दिवस नहीं मनाना है, इसलिए उन्होंने कहीं भी कार्यक्रम आयोजित नहीं कराया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विष्णुदेव शेषनाग की सैय्या पर सो रहे हैं।
देखे वीडियों

आदिवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा- भूपेश बघेल
कोटा के डीकेपी हाई स्कूल मैदान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो अधिकार सरकार ने दिए है, उन अधिकारों का हनन हो रहा है। पेशा कानून का कोई पालन नहीं हो रहा है। वन अधिकार और पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है। इस प्रदेश में आदिवासियों का रोजगार भी छीना जा रहा है। आदिवासियों और उनकी पहचान मिटाने का काम भी किया जा रहा है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button