Chhattisgarh : लेक्चरर प्रमोशन में छूटे शिक्षको को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अब आयोजित होगी रिव्यू डीपीसी

Chhattisgarh : स्कूल शिक्षा विभाग में प्रमोशन का दौर जारी है और साथ ही जारी है शिकायतों का दौर, जिसमें कार्यालय की गलतियों के चलते कई योग्य अभ्यर्थियों का नाम छूट जा रहा है । ऐसे ही प्रकरण में जिला बलरामपुर के दो शिक्षक भागवत कुमार बंजारे और बालवीर कुमार का नाम लेक्चरर प्रमोशन सूची से गायब कर दिया गया था यही नहीं 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त करने वाले इन शिक्षकों का संविलियन 2019 में बता दिया गया था , 2019 में संविलियन दर्शाने के कारण शिक्षक वरिष्ठता सूची में हजारों शिक्षकों से पीछे हो गए थे और लेक्चरर प्रमोशन से वंचित हो गए थे इसके बाद गलती को सुधरवाने के नाम पर वह लगातार आवेदन देते रहे पर विभाग ने उनकी सुध नहीं ली इससे परेशान शिक्षकों ने अधिवक्ता आदित्य शर्मा के माध्यम से उच्च न्यायालय की शरण ली और केस दायर किया ।
केस की सुनवाई में विभाग ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सबमिशन दिया की दोनों शिक्षकों के प्रकरण को संज्ञान में लिया गया है और इनके सर्विस रिकॉर्ड की जांच की जा रही है तथा पात्र पाए जाने की स्थिति में शिक्षकों के लिए रिव्यू डीपीसी तक आयोजित की जाएगी और उन्हें अन्य लेक्चरर के समान ही उसी वरिष्ठता तिथि से पदोन्नति का लाभ दिया जाएगा यानी जिस तिथि 22 जुलाई 2025 से बाकी लेक्चरर को लाभ दिया जाने वाला है । इस प्रकार न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद शिक्षकों को न्याय मिला है जिसे लेकर उन्होंने खुशी जताई है ।


