Chhattisgarh : BJP ने राजीव भवन को बताया ‘चमचा भवन’

Chhattisgarh : राजधानी रायपुर के राजीव भवन में बुधवार को कांग्रेस के वर्किंग कमेटी की बैठक रखी गई थी, कांग्रेस की बैठक में जिलाध्यक्षों ने पूर्व मंत्री रवींद्र चौबे की शिकायत की. वहीं डॉ. चरण दास महंत और PCC चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में चौबे पर कार्रवाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया. वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें. इस पर अब सियासत शुरू हो गई है. BJP ने कार्टुन जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
BJP ने राजीव भवन को बताया ‘चमचा भवन’
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के चमचा वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर साधा निशाना है. कार्टून पोस्टर में राजीव भवन को ‘चमचा भवन’ बताया है.
राजीव भवन का नाम परिवर्तन सूचना pic.twitter.com/eBuCPmLzDH
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 4, 2025
बैज से मुलाकात करने पहुंचे चौबे
इसी बीच आज सुबह पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने PCC चीफ दीपक बैज मुलाकात करने राजीव भवन पहुंचे
अनुशासनहीनता के मामले में कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक में रवींद्र चौबे के खिलाफ कार्यवाही के लिए बहुमत से प्रस्ताव लाया गया था
रविंद्र चौबे को लेकर बैठक में हुई थी शिकायत
गुरुवार को हुई बैठक में संगठन में ना केवल छोटे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई पर नाराजगी जताई गई बल्कि दीपक बैज से बड़े नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी. बता दें कि रविंद्र चौबे की तरफ से कुछ दिनों पहले पूर्व CM भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर विवाद हुआ था.