Chhattisgarh : मां ने नहीं बनाया मछली तो कलयुगी बेटे ने ले ली जान

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिडीपा में एक कलयुगी बेटे ने मछली सब्जी बनाने की छोटी सी बात को लेकर अपनी मां कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेटा ने कल रात मछली लेकर आया था। लेकिन पर देर रात होने की वजह से मां ने सब्जी नहीं बनाई। सुबह उठते ही जब बेटे ने देखा तो मछली पर चीटी का झुंड लग गया था। यह देख कर शराबी बेटा आग बबुला हो गया। वह मां से गाली- गलौच करने लगा और गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।
मां-बेटे के बीच अक्सर होता था विवाद
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि मां-बेटे के बीच अक्सर रोजमर्रा की बातों को लेकर विवाद होता रहता था। आरोपी बेटा नशे की आदी है। वह आए दिन नशे के हालात में अपनी मां के साथ विवाद किया करता था। लेकिन आज यह विवाद खून-खराबे में बदल गया और उसने अपने मां की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है