छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में गजब़ का झोल…सरकारी स्कूल में ससुर की जगह पिछले तीन सालों से पढ़ा रहा है दामाद

न्यायधानी बिलासपुर के कोटा ब्लाक के बेलगहना क्षेत्र का आमागार प्राथमिक स्कूल में लकवा ग्रस्त शिक्षक शंकर सिंह कंवर की जगह उनका दामाद बीते तीन सालों से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। आरोप यह भी है कि दामाद अक्सर शराब पीकर स्कूल पहुंचता है।
मामला उजागर होने पर जांच की बात
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। जिन बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी योग्य शिक्षक की थी, वहां शराबी दामाद पढ़ा रहा है। ग्रामीण मामले को लेकर काफी आक्रोशित है उनका कहना है कि ऐसे में उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाऐगा ग्रामीँणों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है इधर मामला खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तक पहुंचा तो उन्होंने जांच की बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है