छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरगुजा संभाग
Chhattisgarh : गणेश विर्सजन के डीजे में नाचते नाचते बच्चें को आया अटैक ! इलाज के दौरान मौत

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचते समय एक नाबालिग बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। डीजे की तेज आवाज में हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने और बदतमीजी करने का आरोप लगा लोगों ने हंगामा भी किया। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ, इसी दौरान बलरामुपर जिले में अनहोनी घट गई जहां नाबालिग प्रवीण गुप्ता (15) शाम को वो गणेश विसर्जन में शामिल हुआ। डीजे की तेज आवाज के बीच प्रवीण डांस कर रहा था। अचानक उसे बेचैनी होने लगी और जमीन पर गिर गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया