छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरगुजा संभाग

भाजपा जांच दल ने कहा कोल माइनिंग और ब्लास्टिंग से रामगढ़ पहाड़ को न कोई नुकसान और न कोई खतरा

सरगुजा के विश्व प्रसिद्ध रामगढ़ की पहाडी को ब्लास्टिंग और माइनिंग की वजह से कोई नुकसान नहीं हो रहा है. भाजपा द्वारा पहाड़ को हो रहे नुकसान की जांच के लिए गठित जांच टीम के सदस्यों और संयोजक शिव रतन शर्मा ने कहा कि उन्होंने रामगढ़ पहाड़ का जायजा लिया है कोल माइनिंग और ब्लास्टिंग से रामगढ़ की पहाड़ी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है, उन्होंने कहा कि भाजपा धार्मिक महत्व की स्थलों के संरक्षण के लिए काम करती है और रामगढ़ पहाड़ सुरक्षित है.

भाजपा जांच दल रामगढ़ पहाड़ी का जायजा लेने पहुंची

पहाड़ को बचाने टीएस बाबा ने सीएम को लिखी थी चिट्ठी
पूर्व उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने रामगढ़ पहाड़ को ब्लास्टिंग और माइनिंग की वजह से हो रहे नुकसान की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इसके बाद भाजपा ने तीन सदस्यों वाली एक जांच टीम का गठन किया था. इसके बाद जांच टीम के सदस्यों ने गुरुवार 11 सितंबर को रामगढ़ पहाड़ का जायजा लेने पहुंचे

विपक्ष की भाषा बोल रहे है टीएस बाबा – भाजपा
जांच टीम के संयोजक अखिलेश सोनी ने कहा कि 2020 में कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद यहां पर खनन कार्य शुरू किया गया था. तब सरकार में TS बाबा सरकार में मंत्री थे, लेकिन अब वह विपक्ष में आ गए हैं तो कोयला खदान का विरोध कर रहे हैं. खनन की वजह से पहाड़ को कोई नुकसान नहीं हो रहा है. भाजपा की सरकार धार्मिक स्थलों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रही है. TS बाबा अब विपक्ष में है इसलिए विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं.

सरगुजा स्थित रामगढ़ की पहाड़ी

पर्यटन मंत्री भी बोले नई है कोई नुकसान
पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा है कि वे सालों से रामगढ़ पहाड़ में नवरात्रि सहित हर मौके पर आते हैं, पहाड़ को खनन और ब्लास्टिंग से कोई नुकसान नहीं हो रहा है, अगर ऐसा होता तो किसी भी हाल में हुए यहां खनन नहीं होने देते. जांच टीम के सदस्यों ने सड़क के किनारे हुए भूस्खलन की घटना को नई सड़क निर्माण की वजह और अधिक बारिश के कारण ऐसा होना बताया है.

रामगढ़ की पहाड़ी में विश्व की प्रचानीनतम नाट्यशाला

हालांकि दूसरी तरफ जब भाजपा की जांच टीम यहां पर पहुंची हुई थी तब कुछ लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि जब ब्लास्टिंग होता है तब पूरा पहाड़ हिलता है और कंपन का अनुभव होता है. उन लोगों ने इस बात की आशंका जताई कि इसी की वजह से पहाड़ से पत्थर टूट रहे हैं और लैंड स्लाइडिंग की घटना हो रही है.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button