छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

‘समय रहते बचे-खुचे नक्सली आत्मसमर्पण कर दें’ समूल नाश निश्चित – अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों के खात्मे की तारीफ की। शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सभी नक्सलियों को समय पर आत्मसमर्पण करना चाहिए।

‘समय रहते आत्मसमर्पण करें नक्सली’: अमित शा
शाह ने ‘X’ पर लिखा, “हमारे सुरक्षा बलों ने आज नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने संयुक्त अभियान चलाकर 1 करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मॉडम बालकृष्ण उर्फ ​​मनोज समेत 10 कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया। बाकी नक्सलियों को समय रहते आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। 31 मार्च से पहले लाल आतंक का सफाया निश्चित है।”

बीजापुर में आज फिर दो नक्सली ढ़ेर
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में हो रही है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं दोनों ही तरफ से लगातार रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि, मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं SP जितेंद्र कुमार यादव लगातार इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

गरियाबंद में मारा गया 1 करोड़ का इनामी नक्सली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुरूवार को गरियाबंद जिले में भी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में जवानों ने शीर्ष नक्सली नेता और सीसी मेंबर मनोज उर्फ़ मॉडेम बालकृष्ण को भी ढेर कर दिया। मनोज पर अलग अलग राज्यों में कुल 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button