नक्सलियों में खौफ… एक करोड़ की इनामी नक्सली CC मेंबर झांसी बाई ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बार्डर पर पिछले कुछ दिनों से नक्सल के खिलाफ चल रहे अभियान को जिस तरीके से सफलता मिल रही है उससे नक्सली खेमें में हड़कंप मचा हुआ है ,गुरुवार को गरियाबंद में हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली मनोज बालकृष्ण को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। दुर्दांत नक्सली मनोज के साथ 9 और नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस सफल ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों को बधाई दी और मार्च 2026 तक देशभर से नक्सलवाद को ख़त्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मोस्ट वांटेड नक्सली मनोज लम्बे वक़्त से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सक्रिय था। मैनपुर इलाके में में उसकी मौजूदगी के बाद सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों के स्पेशल टीम को जंगलों के भीतर भेजा गया था। यहाँ पहुँचते ही माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग खोल दिया। वही जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की और वहां मौजूद टॉप नक्सली लीडर मनोज समेत 10 माओवादियों को मार गिराया।
CC मेंबर सुजाथा ने किया सरेंडर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना में एक और मोस्ट वांटेड महिला नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाली नक्सली का नाम सुजाथा है जबकि माओवादी पार्टी में उसे सुजाथक्का उर्फ पोथुला कल्पना उर्फ पद्मा उर्फ झांसी बाई के नाम से भी जाना जाता है। सुजाथा माओवादियों के सेन्ट्रल कमेटी की सदस्य बताई जा रही है जिस पर पुलिस ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सुजाथा दशकों पहले पश्चिम बंगाल में मारे गये शीर्ष नक्सली किशन जी की पत्नी बताई जा रही है। ऐसे में सुजाथा के आत्मसमर्पण को पुलिस और सरकार के लिए बड़ी कामयाबी जबकि नक्सल संगठन के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है। सुजाथा के आत्मसमर्पण के खबर की पुष्टि तेलंगाना पुलिस के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी की है।

‘समय रहते बचे-खुचे नक्सली आत्मसमर्पण कर दें’ समूल नाश निश्चित – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों के खात्मे की तारीफ की। शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सभी नक्सलियों को समय पर आत्मसमर्पण करना चाहिए।
‘समय रहते आत्मसमर्पण करें नक्सली’: अमित शाह
शाह ने ‘X’ पर लिखा, “हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने संयुक्त अभियान चलाकर 1 करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मॉडम बालकृष्ण उर्फ मनोज समेत 10 कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया। बाकी नक्सलियों को समय रहते आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। 31 मार्च से पहले लाल आतंक का सफाया निश्चित है।”
