Chhattisgarh : दो साल के मासूम बच्चें की पटक पटक के पिता ने ले ली जान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने 2 साल के बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन कर कहा, “मैंने तुम्हारे बेटे को मार दिया है।” बीते एक साल से पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे पति नाराज था। यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र की है।
मामला कुछ यूं है कि जुगलाल सिंह (26), जो करजी गांव के रहने वाले हैं, की शादी 2022 में रोपाखार मैनपाट की विनीता सिंह (24) से हुई थी। 2023 में उनके परिवार में बेटा हर्षित हुआ। लेकिन जुगलाल अक्सर शराब पीकर विवाद करता और मारपीट करता था। परेशान होकर विनीता एक साल पहले बेटे को लेकर मायके चली गई थी और वापस नहीं आई।
कुछ दिन पहले जुगलाल अपने बेटे को लेकर पत्नी के पास मायके पहुंचा और उसे साथ चलने के लिए कहा। जब विनीता ने मना किया, तब उसने बेटे को लेकर कहा कि वह उसके बिना नहीं जी सकेगा। 16 सितंबर की दोपहर, बच्चे के खेलते समय, शराब के नशे में धुत होकर जुगलाल ने उसे पकड़कर घर ले जाकर जमकर पीटा और जमीन पर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे ने जोर-जोर से रोना बंद करने के बाद शांति बरती। इसके बाद जुगलाल ने पत्नी को फोन कर बेटे की हत्या की बात कही।
घटना के बाद परिवार ने घायल हर्षित को पहले करजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया। मामले में जुगलाल को हिरासत में लेकर हत्या का दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब के नशे में करता था मारपीट
विनीता ने बताया कि पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था और अत्याचार से तंग आकर वह बेटे को लेकर मायके चली गई थी। कुछ दिन पहले पति बेटे को लेकर आया था और फिर इसी तरह की भयावह वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।