Chhattisgarh : शांति वार्ता की चर्चा के बीच सुरक्षाबलों से मुठभेड़, दो नक्सली ढ़ेर

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं। यह मुठभेड़ एटापल्ली के मोडास्के जंगलों में सी-60 कमांडो टीम ने की। मौके से एक AK-47 राइफल, एक अत्याधुनिक पिस्टल, गोला-बारूद और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है। साथ ही, प्रदेश में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच नक्सलियों ने शांति वार्ता का प्रस्ताव भी दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जाम्बिया थाना क्षेत्र के मोडास्के गांव के जंगल में सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि गट्टा एलओएस के नक्सली वहां डेरा डाले हुए हैं। इस पर सी-60 के जवानों ने अहेरी से तत्काल अभियान शुरू किया, जिसमें गट्टा जांभिया चौकी पुलिस और सीआरपीएफ की 191वीं बटालियन ने भी सहयोग दिया।
जंगल में तलाशी के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने प्रभावशाली तरीके से दिया। इस दौरान दो महिला माओवादी मारे गए, जिन्हें मौके से बरामद किया गया। उनके पास से स्वचालित AK-47 राइफल, अत्याधुनिक पिस्तौल, गोला-बारूद और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद हुआ। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।