यादव समाज को ग्राम वेद परसदा में हुआ भूमि आबंटन, सभी छत्तीसगढ़िया समाज के लिए खुले रहेंगे द्वार : गोबिंद यादव

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के मूल निवासी छत्तीसगढ़िया यादव समाज को जिले के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम वेद परसदा में जिला कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी और सरपंच के सहयोग से 20 डिसमिल जमीन का आबंटन हुआ । इस अवसर पर अरपा और लीलगर नदी के बीच बसे 25 गांव के अध्यक्ष गोविंद यादव ने बताया कि माननीय कलेक्टर के निर्देश पर आज हमे भूमि का आबंटन हुआ जिसमें भवन निर्माण के लिए विधायक महोदय के सहयोग से मंत्रालय द्वारा पैसा भी स्वीकृत हो चुका है , अतः भवन निर्माण भी शीघ्र शुरू हो जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि इस भवन का उपयोग केवल झेरिया यादव समाज ही नहीं बल्कि परदेशिया छोड़ के सभी छत्तीसगढ़िया समाज लोग निःशुल्क कर सकते है ।

इस अवसर पर पूर्व उप सरपंच कलेश यादव, ग्राम यादव समाज प्रमुख गणेश यादव , दामोदर यादव , चुनमुन यादव, रक्कु यादव समेत दर्जनो यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।