छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग
Chhattisgarh : चैतन्य बघेल के मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई रही अधूरी, कल भी होगी सुनवाई

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की हाईकोर्ट में सुनवाई आज हुई, लेकिन यह अधूरी रह गई। जस्टिस अरविंद वर्मा की एकल बेंच में दोनों पक्षों की ओर से लिखित आर्ग्युमेंट पेश किए जा रहे हैं। मामले की अगली सुनवाई कल भी होगी।
देखे वीडियों
चैतन्य बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कार्रवाई की है और उन्हें हिरासत में लिया गया है। इसके खिलाफ चैतन्य ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के मामले में ठोस सबूत और वित्तीय लेनदेन का हवाला दिया है।