CG Assembly Witter Session – पांच साल उच्च शिक्षा मंत्री रहे, लेकिन एक भी कॉलेज नहीं खोल पाए – राजेश मूणत…..मूणत जी जानकारी सुधारिए 76 कॉलेज खुले है – उमेश पटेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा- भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम पर संकल्प पत्र लाया, किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का देने का वादा किया गया। मगर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उमेश पटेल के इतना कहते ही भाजपा विधायक राजेश मूणत ने उन्हें टोकते हुए कहा कि, कांग्रेस ने तो पिछला बोनस भी देने का वादा किया था, मगर पांच साल में नहीं दिया गया। इस पर उमेश पटेल ने कहा- सीएम जल्दी मंत्रिमंडल का गठन करें, मंत्री बनेंगे तो रुके हुए काम में तेजी आएगी।
उमेश पटेल और मूणत के बीच नोंक झोंक
उमेश पटेल ने राजेश मूणत को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा उनका दर्द समझ सकता हूं। तब मूणत ने कहा- उमेश जी आपका दर्द मैं भी समझ सकता हूं। पांच साल उच्च शिक्षा मंत्री रहे, लेकिन एक भी कॉलेज नहीं खोल पाए। इस पर उमेश पटेल ने कहा-मूणत जी जानकारी सुधारिए। पांच साल में सबसे ज्यादा 76 कॉलेज खोले गए। आप लोग 15 साल में इतने कॉलेज नहीं खोल पाए। इसी बीच सत्ता पक्ष के विधायक रिकेश सेन ने कहा- कॉलेज खुले एक कमरे में खोले गए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
- 19 जनवरी 2026 का पंचांग: सोमवार को शुभ कार्य और यात्रा करने से परहेज करें
- राशिफल: सप्ताह के पहले दिन इन राशियों की खुलेगी किस्मत
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, अंबिकापुर सबसे ठंडा शहर
- Mauni Amavasya 2026: संगम तट पर आस्था का सैलाब, करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
- SBI ATM Charges: फ्री लिमिट खत्म होते ही हर ट्रांजैक्शन पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क
- CG News: रायपुर DEO कार्यालय में भीषण आग, कई अहम दस्तावेज जलकर राख









