बस्तर दशहरा में शामिल होने 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आऐंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए 4 अक्टूबर को जगदलपुर आएंगे। इसको लेकर उन्होंने अपने X अकॉउंट पर ट्वीट कर लिखा कि, नक्सलवाद से मुक्ति और शांति की ओर अग्रसर बस्तर अपने पर्व-त्योहार धूमधाम से मना रहा है। आदिवासी संस्कृति और विरासत का प्रमाण 75 दिनों तक मनाया जाने वाला बस्तर दशहरा के ‘मुरिया दरबार’ में आने का निमंत्रण मिला। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ।

बस्तर सांसद ने दिया था निमंत्रण
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अमित शाह को विशेष निमंत्रण दिया था। उन्होंने बताया था कि, जिस तरह रियासत काल में राजा मुरिया दरबार में बैठकर मांझी चालाकी की समस्याएं सुनते थे, उसी परंपरा को अब लोकतांत्रिक तरीके से शासन-प्रशासन आगे बढ़ा रहा है। इस वर्ष मुरिया दरबार में गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। खास बात यह भी है कि बस्तर दशहरा समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण भेजा है।






