छत्तीसगढ़ के इस स्कूल का गंदा पानी पीने से छात्रा की मौत !…कई छात्र पीलिया की चपेट में

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल में गंदा पानी पीने से एक छात्रा की मौत और कई छात्रों के बीमार होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक छात्रा की पहचान 13 वर्षीय 8 वीं कक्षा की छात्रा के रूप में हुई है, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा को तेज बुखार, उल्टी और शरीर में पीलापन की शिकायत थी, जाँच के बाद उसमें पीलिया (जॉन्डिस) की पुष्टि हुई थी।
परिजन बोले- न तो जल स्रोत बदले गए, न ही स्वास्थ्य जांच हुआ
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कूल परिसर में दूषित पानी के सेवन से छात्र पीलिया से संक्रमित हुए थे। इस संबंध में पहले भी मीडिया में खबरें प्रकाशित हुई थीं, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ था। हालांकि, हालिया मौत ने प्रशासनिक दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृत छात्रा के परिजनों का कहना है कि पीलिया फैलने की शिकायतें एक महीने पहले ही सामने आ गई थीं, लेकिन न तो जल स्रोत बदले गए और न ही बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की कोई ठोस व्यवस्था की गई। मृत छात्रा की छोटी बहन भी पीलिया से बीमार थी, हालांकि उसकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
इलाके में एक महीने से अधिक समय से गंदे पानी की सप्लाई जारी है, जिससे कई छात्रों में उल्टी, बुखार व शरीर और आंखों में पीलापन जैसे लक्षण देखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रा की मौत के बाद स्कूल पहुँचकर पानी के नमूने जांच के लिए लिए हैं।
अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। मृत छात्रा के परिवार व ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, उनका कहना है कि अगर समय पर सफाई और इलाज की व्यवस्था की जाती, तो बेटी की जान बचाई जा सकती थी।