Dry Fruits Market 2025: ट्रंप के टैरिफ से बढ़ी कीमतें, फिर भी डिमांड में नहीं आई गिरावट

ट्रंप के टैरिफ का असर Dry Fruits मार्केट पर
अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीतियों में बदलाव का असर अब Dry Fruits Market पर साफ दिख रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ (Import Duty) के कारण बादाम, पिस्ता, अखरोट और काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ गए हैं।
भारत में आयातित Dry Fruits की कीमतें पिछले एक महीने में 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। इसके बावजूद, ग्राहकों की डिमांड में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।
महंगाई के बावजूद डिमांड बरकरार
Dry Fruits व्यापारियों के अनुसार, शादी-ब्याह, त्योहार और गिफ्टिंग सीजन में इनकी मांग हमेशा बनी रहती है। महंगे होने के बावजूद लोग क्वालिटी प्रोडक्ट्स की खरीद पर समझौता नहीं कर रहे।
कई ट्रेडर्स का कहना है कि “टैरिफ का असर कीमतों पर जरूर पड़ा है, लेकिन बिक्री में गिरावट नहीं आई।”
भारत में सबसे ज्यादा मांग बादाम और काजू की
भारत में बादाम और काजू की सबसे ज्यादा खपत होती है। कैलिफोर्निया से आयातित बादाम और ईरान से आने वाले पिस्ता की कीमतें बढ़ी हैं, फिर भी यह त्योहारों और हेल्थ कंज्यूमर्स के बीच बेस्टसेलर बने हुए हैं।
ग्लोबल ट्रेड और भविष्य की संभावनाएं
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि टैरिफ नीति में कोई राहत नहीं मिली तो आने वाले महीनों में ड्राई फ्रूट्स मार्केट में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि, भारत के भीतर बढ़ती घरेलू उत्पादन क्षमता इस महंगाई को आंशिक रूप से संतुलित कर सकती है।