LG Electronics IPO Listing: दिवाली से पहले LG इलेक्ट्रॉनिक्स की शानदार एंट्री, निवेशकों पर बरसी लक्ष्मीजी की कृपा

LG Electronics IPO Listing: दिवाली से पहले बाजार में धमाकेदार शुरुआत
शेयर बाजार में आज का दिन निवेशकों के लिए फेस्टिव गिफ्ट साबित हुआ। LG Electronics IPO की लिस्टिंग ने सभी उम्मीदों को पार कर दिया। दिवाली से पहले इस आईपीओ ने शानदार डेब्यू करते हुए निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है।
इश्यू प्राइस से ऊपर खुला शेयर
LG Electronics का शेयर आज NSE और BSE दोनों पर इश्यू प्राइस से करीब 25–30% ऊपर लिस्ट हुआ। IPO का इश्यू प्राइस ₹320 तय था, जबकि लिस्टिंग के समय शेयर ₹415 पर खुला, यानी निवेशकों को पहले ही दिन लगभग ₹95 प्रति शेयर का फायदा हुआ।
निवेशकों पर बरसी लक्ष्मीजी की कृपा
दिवाली से ठीक पहले LG Electronics की मजबूत लिस्टिंग को निवेशक लक्ष्मीजी की कृपा मान रहे हैं। जिन निवेशकों को इस IPO में अलॉटमेंट मिला, उनके लिए ये हफ्ता बेहद शुभ साबित हुआ।
लिस्टिंग के बाद शेयर में तेज उतार-चढ़ाव
शानदार ओपनिंग के बाद कुछ समय तक शेयर में लाभ बुकिंग देखने को मिली, लेकिन बाजार विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं और आने वाले समय में शेयर और भी ऊपर जा सकता है।
एक्सपर्ट्स की राय
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि LG Electronics की ब्रांड वैल्यू, मजबूत सेल्स ग्रोथ और इनोवेशन पर फोकस के चलते लॉन्ग-टर्म निवेशक इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं।
ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि आने वाले महीनों में स्टॉक ₹500 के स्तर को छू सकता है।