बड़ा हादसा: ASI ने खुद को मारी गोली, IPS वाई पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप…जाने सुसाइड नोट में क्या है खास?

Haryana ASI Suicide Case: रोहतक की साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार ने 14 अक्टूबर 2025 को खेत में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना ने हरियाणा पुलिस को हिलाकर रख दिया है. मौके से पुलिस को एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज मिला, जिसमें संदीप ने भ्रष्टाचार और जातिवाद के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई. इस नोट में उन्होंने दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार (IPS Y. Puran Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए, जिसने पूरे मामले को और रहस्यमय बना दिया.
सुसाइड नोट में क्या है खास?
संदीप ने अपने सुसाइड नोट में दिल को छू लेने वाली बातें लिखीं. उन्होंने बताया कि वह देशभक्ति की भावना से भरे हुए थे और भगत सिंह को अपना आदर्श मानते थे. संदीप ने लिखा, “मेरे दादाजी और छोटे दादाजी ने देश के लिए सेना में जंग लड़ी. मेरी रगों में देशभक्ति दौड़ती है.” उन्होंने नोट में लिखा, “IPS वाई. पूरन कुमार भ्रष्टाचार में डूबे थे और जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को अपने कब्जे में कर रहे थे.” संदीप ने यह भी दावा किया कि वह एक अहम जांच का हिस्सा थे, जो पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़ा था. उन्होंने अपनी मौत को “भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ शहादत” करार दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की.
पुलिस का एक्शन और माहौल
पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और सुसाइड नोट के साथ वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया. सूत्रों का कहना है कि संदीप जिस जांच का हिस्सा थे, वह संवेदनशील थी और इसमें बड़े अधिकारियों के नाम शामिल हो सकते हैं. इस घटना ने हरियाणा पुलिस में हड़कंप मचा दिया है और लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या सचमुच सिस्टम में इतना बड़ा भ्रष्टाचार है?
यह भी पढ़ें: तारापुर से सम्राट चौधरी तो दानापुर से राम कृपाल यादव ठोकेंगे ताल… बिहार चुनाव के लिए BJP ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
संदीप का जुनून और उनकी कहानी
संदीप के नोट से पता चलता है कि वह एक सच्चे और ईमानदार पुलिसकर्मी थे. उन्होंने लिखा, “मैंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया. डीजीपी साहब जैसे ईमानदार अफसरों ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई, लेकिन मुझे सिस्टम में ढलने में मुश्किल हुई.” संदीप ने भगत सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वह जैसे लोग न होते, तो शायद देश आजाद भी न होता.
गौरतलब है कि IPS वाई पूरन कुमार ने कुछ दिनों पहले खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली थी. उन्होंने सुसाइड नोट में जाति के कारण खुद से किए जा रहे भेदभाव व अन्य आरोप लगाए थे. अब मामले में नया मोड आया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. सुसाइड नोट और वीडियो की सत्यता की जांच हो रही है, और लोग इंतजार कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कोई बड़ा खुलासा होगा.