न्यायधानी बिलासपुर में कारोबारी से 90 लाख की उठाईगिरी, बस में सोने चांदी और कैश से भरा बैग लेकर कर रहा था सफर

बिलासपुर के रतनपुर में रायपुर के एक व्यापारी से करीब 90 लाख की उठाईगिरी हो गई. कारोबारी दिवाली और धनतेरस को देखते हुए सोने-चांदी के जेवर लेकर बस से लौट रहा था. इसी बीच बस में झपकी लगते ही गहने सहित कैश गायब हो गया.
रायपुर का सराफा व्यापारी किशोर रावल दिवाली पर सोना चांदी का व्यापार करने अंबिकापुर गया था. वहां से वह बस से रायपुर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसी झपकी आ गई. इसी का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी का बैग गायब कर दिया. कुछ देर बाद व्यापारी की नींद खुली तो उसके सिरहाने रखा बैग नहीं था.
व्यापारी ने इसकी जानकारी बस चालक और परिचालक को दी. बस में मौजूद यात्रियों से पूछा. लेकिन बैग का कुछ पता नहीं चला. व्यापारी ने बताया कि उस बैग में सोना और कैश रखा हुआ था, कुल 90 लाख रुपये कैश और गोल्ड था.
अंबिकापुर से व्यापारी को ट्रैप कर रहे थे आरोपी: पीड़ित किशोर तुरंत बस से उतरा और रतनपुर थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. DSP नूपुर उपाध्याय ने बताया कि बस में लगे सीसीटीवी की जांच की गई. जिसमें पता चला कि चार व्यक्ति अंबिकापुर से ही व्यपारी के पीछे पड़े थे. व्यापारी का पीछा करते हुए बस में भी चढ़े. व्यापारी को जैसे ही झपकी आई, आरोपी बैग लेकर रतनपुर में उतर गए.
चारों आरोपियों की फोटो मिल गई है. इसमें जांच की जा रही है. बैग में 850 ग्राम सोना और 60 लाख रुपये थे. धारा 303(2), 3, 5 BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा पुलिस अधिकारी ने किया.