महाभारत के ‘कर्ण’ पंकज धीर का निधन, कैंसर से 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Pankaj Dheer Death: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। 68 वर्षीय पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। एक बार वह इस बीमारी से उभर चुके थे, लेकिन दोबारा कैंसर होने के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी अभिनेता अमित बहल ने सोशल मीडिया पर दी। आज शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले पंकज धीर की हालत गंभीर हो गई थी और रिकवरी के लिए उनकी सर्जरी भी की गई थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
पंकज धीर को असली पहचान 1988 में आई बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘कर्ण’ का किरदार निभाया था। यह किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसता है। इसके अलावा उन्होंने ‘चंद्रकांता’, ‘द ग्रेट मराठा’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भी अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘सड़क’, ‘आशिक आवारा’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया था।
पंकज धीर के परिवार में उनकी पत्नी अनीता धीर, बेटे निकितन धीर और बहू कृतिका सेंगर हैं। परिवार के सभी सदस्य मनोरंजन जगत से जुड़े हैं। उनके बेटे निकितन धीर को शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘थंगाबली’ के किरदार से खास पहचान मिली थी।