
बस्तर। दिवाली से पहले बस्तर जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से गोवा व्हिस्की की तस्करी कर रहे एक वाहन को पकड़ा। हालांकि, वाहन चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया। यह घटना बड़ांजी थाना क्षेत्र में घटी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि वाहन नंबर CG 17 LA 9565 में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम टकरागुड़ा-बेलर मार्ग पर रेड की। तलाशी में वाहन से 100 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए है। गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया।
बड़ांजी थाना के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के प्रयास भी चल रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे कदम अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर नियंत्रण रखने में मदद करेंगे। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी अवैध शराब की जानकारी तुरंत साझा करें।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दिवाली के त्योहार के मद्देनजर की गई थी, ताकि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री से जुड़ी घटनाओं को रोका जा सके। जिले में लगातार निगरानी रखी जा रही है और आने वाले दिनों में ऐसे अन्य प्रयास भी किए जाएंगे। विशेष टीमें फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं। इस कदम से बस्तर में अवैध शराब पर नियंत्रण के प्रयास और मजबूत हुए हैं और पुलिस ने साफ कर दिया कि अपराधियों को कोई छूट नहीं मिलेगी।