छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में दिवाली के दिन हादसा, तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दिवाली के दिन मंगलवार दोपहर तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम हिरोलीपारा का है। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे हिरोलीपारा गांव के तीन बच्चे खेलते-खेलते तालाब में नहाने चले गए। नहाते-नहाते वे तालाब के गहरे हिस्से में पहुंच गए और डूब गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
मृत बच्चों की पहचान दिनेश कोरसा, नवीन हपका (कक्षा 2) और मनीता हपका (आंगनबाड़ी) के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 4 से 6 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।