नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में धरना प्रदर्शन पर लगी रोक

नवा रायपुर के प्रमुख धरना स्थल तूता धरना स्थल पर आगामी दो महीने के लिए किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, रैली या सभा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। प्रशासन ने इस फैसले के पीछे धरना स्थल के रखरखाव कार्य और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तूता धरना स्थल पर व्यवस्थाओं के सुधार और क्षेत्र की साफ-सफाई व मरम्मत कार्य के चलते अगले दो माह तक कोई भी संगठन या व्यक्ति वहां धरना नहीं दे सकेगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रशासन ने धरने के लिए किसी वैकल्पिक स्थल का विकल्प नहीं दिया है, जिससे विभिन्न संगठनों और कर्मचारियों में नाराज़गी देखी जा रही है। वे इसे नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर रोक के रूप में देख रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, नवंबर महीने में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्योत्सव और डीजी कॉन्फ्रेंस के मद्देनज़र प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और यातायात पर कोई असर न पड़े।