बिलासपुर- शौचालय में PM, CM के पोस्टर मामले में TI पर कार्रवाई, हटाए गए

बिलासपुर के सीपत थाना परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीरों वाले पोस्टर को दरवाजे की जगह लगाया जाना मामला बना । धनतेरस के दिन शौचालय का दरवाजा टूटने के बाद ‘सुशासन पखवाड़ा’ के तहत लगाए गए इस पोस्टर को अस्थायी रूप से दरवाजे के रूप में इस्तेमाल किया गया था ।
भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध
जैसे ही यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंची, थाने में हड़कंप मच गया और भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, सीपत मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने इसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अपमान से जोड़ते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने और थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की ।
प्रशासनिक कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बिलासपुर रजनेश सिंह ने इस विवाद के बाद दीपावली के तुरंत बाद व्यापक तबादला आदेश जारी किया । सीपत थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण सतपथी को हटाकर साइबर सेल बिलासपुर भेजा गया, जबकि साइबर सेल प्रभारी राजेश मिश्रा को सीपत थाना प्रभारी बनाया गया ।
कई पुलिसकर्मी इधर उधर
एसएसपी के तबादला आदेश में कुल 4 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 2 एएसआई के साथ-साथ 31 प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के तबादले किए गए हैं । राहुल तिवारी को कोनी थाना प्रभारी से हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया, जबकि भावेश शेंडे को कोनी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के खिलाफ पहले भी वाहन चेकिंग के दौरान वसूली के आरोप लगे थे, जिसके कारण एक एएसआई को निलंबित भी किया गया था । इस नवीनतम विवाद ने उनकी स्थिति और कमजोर कर दी थी