छत्तीसगढ़
न्यायधानी में खूनी संघर्ष: दो गुटों में जमकर मारपीट, सड़क पर घसीटकर की गई पिटाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिवर व्यू रोड पर दो गुटों के युवकों के बीच बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई, जिसमें लात-घूंसे चलने के साथ ही एक युवक को उठाकर जमीन पर पटकने का वीडियो भी सामने आया है. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल चार युवकों को हिरासत में लिया है.
मामले की जांच जारी है. खुलेआम सड़क पर हुई इस घटना ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.