CG News : सरकारी स्कूल में शराब और मुर्गा पार्टी का खुलासा, दो शिक्षक निलंबित

बिलासपुर : जिले में एक सरकारी स्कूल में शराब सेवन और मुर्गा पार्टी करते बच्चों से गाली-गलौज का मामला सामने आया है. मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विद्यालय समय में शराब सेवन कर मुर्गा पार्टी करते और बच्चों से गाली-गलौज करते पाए गए. इस मामले में डीईओ ने प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम को निलंबित कर दिया है.
बता दें, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच समिति गठित की थी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर विद्यालय के प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार, आरोपियों पर आगे भी कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और अभिभावकों में भी नाराजगी का माहौल है.