Sports

Abu Dhabi T10 League 2025: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! हरभजन-श्रीसंत फिर एक साथ मैदान पर, अबू धाबी टी-10 लीग में भिड़ेंगे दिग्गज

Abu Dhabi T10 League 2025: अबू धाबी टी-10 लीग का 9वां संस्करण 18 नवंबर से शुरू हो रहा है और इस टूर्नामेंट का अंत 30 नवंबर को होगा। इस सीजन के सभी मुकाबले जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस लीग में कई स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे। हरभजन सिंह से लेकर श्रीसंत, पीयूष चावला, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसल इस लीग का हिस्सा होंगे। इस लीग में दुनिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा कई मौजूदा स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी होंगे इस लीग का हिस्सा

अबू धाबी टी-10 लीग में दुनिया के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी हिस्सा बनने वाले हैं। कुल 8 टीमें इस लीग में खेलती हुई नजर आएगी, जिसमें अजमान टाइटन्स, एस्पिन स्टैलियन्स, डेक्कन ग्लेडियेटर्स, दिल्ली, बुल्स, नॉर्दन वॉरियर्स, क्वेटा क्वालरी, रॉयल चैंप्स और विस्टा राइडर्स का नाम शामिल है। दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड दिल्ली बु्ल्स की ओर से खेलेंगे, वहीं आंद्रे रसल डेक्कन ग्लेडियेटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एस्पिन स्टैलियन्स के लिए खेलेंगे। अजमान टाइटन्स ने भारत के वर्ल्ड कप विनर लेग स्पिनर पीयूष चावला को टीम में शामिल किया है। आगामी सीजन में भी लीग T10 फॉर्मेट में खेली जाएगी। T10 मिर्काज सिटी को आधिकारिक तौर पर अबू धाबी T10 सीजन 9 का प्रेजेंटिंग पार्टनर घोषित किया गया है।

इस टूर्नामेंट में खेले जाते हैं 10-10 ओवर के मुकाबले

अबुधाबी टी10 के मैच 10-10 ओवर के होते हैं। कई नामी प्लेयर्स की मौजूदगी से इन मैचों को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह होता है। अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट के पिछले सीजन का खिताब डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने जीता था। उन्होंने फाइनल में मॉरिसविले सैम्प आर्मी को हराया था। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अब तक तीन बार अबुधाबी टी10 का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

2017 में हुई थी इस लीग की शुरुआत

आबू धाबी टी10 टूर्नामेंट दिसंबर 2017 में शुरू हुआ था, इसे टी10 लीग के रूप में लॉन्च किया गया था। यह टी10 क्रिकेट का सबसे तेज और छोटा प्रारूप है, जिसे 10 ओवर का रखा गया है।  संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित यह लीग अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्वीकृत है और टी10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इसको मैनेज करता है। हर एक टीम 10 ओवर खेलती है, जिससे मैच लगभग 90 मिनट का होता है।  डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 2024 में अपना तीसरा खिताब जीतकर यह इतिहास रचा कि वह इस लीग को तीन बार जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button