Chhattisgarh News : गुरुघासीदास सेंट्रल विवि के हॉस्टल से गायब छात्र की चार दिनों बाद तलाब में मिली लाश

Chhattisgarh News : गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर एक बार फिर विवादों के घेरे में है। विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में विवेकानंद हॉस्टल से फिजिक्स थर्ड ईयर के छात्र असलम अंसारी के लापता होने के बाद, कैंपस के तालाब में उसकी लाश मिली। छात्र मंगलवार से गायब था, जिसकी सूचना पुलिस तक देर से पहुंची।
लाश के शिनाख्त के लिए उसे मर्च्युरी में रखा गया था, बाद में परिवार द्वारा उसकी पुष्टि की गई। इस दौरान यह सवाल उठे कि एक छात्र कई दिनों तक हॉस्टल से लापता रहा, लेकिन जिम्मेदारों को कोई सूचना नहीं मिली। वहीं, जिन दिनों में लाश तालाब में तैरती रही, जन प्रशासन को उसकी भनक तक नहीं लगी, जिससे प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि छात्र तालाब तक कैसे पहुंचा, क्या किसी से विवाद हुआ था, और हॉस्टल प्रबंधन ने समय पर जानकारी क्यों नहीं दी।
गौरतलब है, प्रशासन की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले गर्ल्स हॉस्टल से एक छात्रा मिसिंग थी, जिसकी सूचना प्रबंधन को बाद में मिली। साथ ही, कैंपस में मारपीट, विवाद की शिकायतें और पूर्व में नमाज विवाद भी सामने आ चुके हैं।
घटना को लेकर छात्र संगठन आक्रोशित हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल, यह घटना विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा करती है। अब देखना होगा, क्या इस बार किसी की जिम्मेदारी तय होती है, या छात्र सुरक्षा के सवाल यूं ही अनदेखे रहेंगे






