पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास में बड़ा बदलाव हुआ है। अब पीएम मोदी का दौरा दो दिन का नहीं, बल्कि एक दिन का रहेगा। वे 1 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे।
पहले मोदी जी के 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आगमन और दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तय था, लेकिन बिहार चुनाव में व्यस्तता के कारण उनके प्रवास में बदलाव कर दिया गया है। अब वे 1 नवंबर को सुबह छत्तीसगढ़ आएंगे और पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है। पीएम मोदी नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और स्थापना दिवस पर राज्योत्सव का उद्घाटन भी करेंगे।
नवा रायपुर का नया विधानसभा भवन 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है, जिसमें आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक विशेषताओं का समावेश है। इस भवन में 200 विधायकों व 500 दर्शकों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी शामिल है।
इस एक दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री के सभी निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेंगे, केवल कार्यक्रम की तिथियां बदली गई हैं। ब्रह्मकुमारी भवन का लोकार्पण समारोह भी अब 1 नवंबर को ही आयोजित होगा






