अब छत्तीसगढ़ के तीज त्याहारो पर रेलवे स्टेशनों में छत्तीसगढ़ी गीत चलाने की मांग

रायपुर : एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने आज रायपुर डी आर एम को ज्ञापन सौंपकर अभी 1 नवंबर राज्य रजत जयंती वर्ष के मौके पर छत्तीसगढ़ के सभी स्टेशनों पर छत्तीसगढ़ी गीत चलाने की मांग की है
ऋतुराज साहू ने बताया की रेलवे ने छत्तीसगढ़ के लगभग 20 स्टेशनों पर छठ उत्सव के मौके पर रेल्वे द्वारा छठ गीत प्रसारित किया गया जो स्वागत योग्य पहल है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रजत जयंती पर छत्तीसगढ़ी गीत चलाने की मांग किया गया है इसके आलावा 18 दिसम्बर मे छत्तीसगढ़ के संत बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती है इस बड़े मौके पर स्टेशनों मे पंथी गीत बजाया जाना चाहिए. साथ ही देश को बड़े आय वर्ग बिलासपुर मंडल से जाता है तो छत्तीसगढ़ अस्मिता को ध्यान मे रखते हुए बारह मासी गीत, ददरिया, सुवा, करमा छत्तीसगढ़ वंदना गीत सभी स्टेशन मे शुरु करने की मांग की है ताकि छत्तीसगढ़ी की गूंज यहां के निवासी के अलावा यात्रा करने वाले यात्रियों के कानो तक गूंज सके







