Chhattisgarh News: आज से शुरू हुआ SIR का दूसरा चरण, 12 राज्यों में चलेगा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान

रायपुर: देश के 12 राज्यों में आज से SIR यानी विशेष इंटेंसिव रिवीजन (Special Intensive Revision) का दूसरा चरण शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी इस अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार करेंगे।
12 राज्यों में आज से SIR अभियान शुरू
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 27 अक्टूबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में SIR बेहद सफल रहा, जिसके बाद अब गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु, गोवा, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार में यह दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में मतदाताओं की संख्या
राज्य में कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1 करोड़ 4 लाख 27 हजार 834 पुरुष, 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 821 महिला और 736 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
क्या है SIR और कैसे होगा आयोजन
SIR (Special Intensive Revision) के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाता है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के नए मतदाताओं को जोड़ा जाता है, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैं और त्रुटियों को ठीक किया जाता है।
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा सत्यापन अभियान
BLO घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएंगे
9 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी
7 फरवरी को फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जाएगी
देशभर में 51 करोड़ मतदाताओं को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड, पेंशन पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, मैट्रिक प्रमाणपत्र, स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, वन अधिकार या जाति प्रमाणपत्र, मकान आवंटन दस्तावेज और बैंक पहचान पत्र जरूरी होंगे।
SIR दूसरा चरण छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रक्रिया को और पारदर्शी व अद्यतन बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।






