छत्तीसगढ़

Deputy CM Arun Sao समेत तीन मंत्रियों ने किए OSD और लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों के तबादले, नए पदस्थ

रायपुर : डिप्टी सीएम अरूण साव समेत तीन मंत्रियों ने अपने निजी स्थापना से ओएसडी और लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों को बदल दिया है। इनकी जगह न‌ये पदस्थ किए गए हैं।जीएडी से जारी आदेशानुसार हाईस्कूल भरारी बिल्हा पदस्थ ग्रेड 2 लिपिक डिगेश्वर राव शिंदे की सेवाएं स्कूल शिक्षा विभाग से लेते हुए डिप्टी सीएम साव के यहां पदस्थ किया गया है।

इसी तरह से उच्च शिक्षा, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने ओएसडी डिप्टी कलेक्टर गौतम सिंह की सेवाएं मूल विभाग को वापस कर दिया है। उनकी जगह बिलासपुर पीजी कालेज के प्रोफेसर डा संजय तिवारी को ओएसडी नियुक्त किया है। वहीं कृषि मंत्री रामविचार नेताम के भी निजी स्थापना में पदस्थ रहे प्रधान पाठक मुन्ना लाल ध्रुवे की सेवाएं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सरुवत स्कूल वाड्रफनगर को वापस कर दी गई हैं।

उनकी जगह मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्टेनो ग्रेड -3 के संतोष राम को ग्रेड 2 पद के विरुद्ध नियुक्त किया गया है। संतोष को वेतन ग्रेड 3 का ही मिलेगा। इस नियुक्ति के लिए जीएडी ने अर्हता पात्रता नियमों को शिथिल किया है। बता दें कि इससे पहले इसी माह स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, कौशल विकास मंत्री खुशवंत गुरू ने भी अपने स्टाफ बदल दिए थे। ये दोनों दो माह पहले ही मंत्री बनाए गए हैं।

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button