छत्तीसगढ़रायपुर संभागसरगुजा संभाग

फरसाबहार को मिली 40.89 करोड़ की सौगात: सीएम साय ने किया 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

सीएम साय ने फरसाबहार में 40.89 करोड़ रुपए की लागत से 13 विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें सड़क, भवन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए आज जनपद पंचायत मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत के 13 विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान श्रीमती कौशल्या साय सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

4 कार्यों का लोकार्पण- सड़क और पुलिया निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपए की लागत से तैयार 4 कार्यों का लोकार्पण किया, जिनमें प्रमुख है-
मस्कामारा से लवाकेरा मेन रोड (1.70 किमी) – ₹1.81 करोड़
अम्बाकछार पहुंच मार्ग (1.00 किमी) – ₹1.29 करोड़
सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड तक पुलिया निर्माण – ₹10 लाख
मुण्डाडीह पहुंच मार्ग (0.90 किमी) – ₹95.53 लाख

9 प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन- छात्रावास, विश्रामगृह और सड़क निर्माण
मुख्यमंत्री साय ने 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपए की लागत के 9 नए कार्यों का भूमिपूजन किया जिनमें से प्रमुख हैं-
फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट – ₹31.38 लाख
पमशाला से सरईटोला मार्ग (11.50 किमी) – ₹23.96 करोड़
फरसाबहार में विश्रामगृह भवन निर्माण – ₹1.72 करोड़
आदिवासी बालक छात्रावास भवन (कोल्हेनझरिया, फरसाबहार, लवाकेरा, पंडरीपानी, तपकरा) – कुल ₹9.71 करोड़ से अधिक

मुख्यमंत्री साय बोले- ‘जनहित के कार्यों से बदलेगा फरसाबहार का चेहरा’
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि फरसाबहार क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि, इन परियोजनाओं से सड़क, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार होगा। हमारा लक्ष्य है कि हर गांव तक विकास की रफ्तार पहुंचे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यों से क्षेत्र में आवागमन, शिक्षा और सामाजिक ढांचे में मजबूती आएगी।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशिमोहन सिंह, तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button