राजधानी के बाद न्यायधानी में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की उपेक्षा, क्रांति सेना ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा विवाद का मामला जैसे तैसे शांत हुआ ही कि अब न्यायधानी बिलासपुर के कलेक्टर परिसर के पास स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर उपेक्षा के आरोप लग रहे है, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने प्रतिमा स्थल की पर्याप्त साफ़ सफ़ाई और लाईट व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन को घेरा है

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के बिलासपुर जिलाध्यक्ष ठा . शैलु छत्तीसगढ़िया ने इस बाबत जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द प्रतिमा स्थल और साफ़ सफ़ाई और हर समय उचित लाईट की व्यवस्था कराने की माँग की है, बता दे कि एक नवंबर को राज्य रजत जंयती वर्ष मना रहा है,जिसके कारण विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लाइट और सजावट की व्यवस्था की गई है पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को गंदगी और अंधेरे के बीच पाकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा देखा जा रहा है, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी की उपेक्षा किसी भी क़ीमत में बर्दाश्त नहीं की जाऐगी
देखे ज्ञापन







