मल्लिकार्जुन खड़गे बोले – “आरएसएस पर फिर लगे बैन”, सरदार पटेल का हवाला देते हुए भाजपा पर साधा निशाना

Mallikarjun Kharge on RSS Ban: कर्नाटक में आरएसएस बनाम कांग्रेस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आरएसएस पर दोबारा प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। खड़गे ने सरदार वल्लभभाई पटेल का हवाला देते हुए कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद 1948 में पटेल ने भी आरएसएस को बैन किया था।
खड़गे ने कहा, “भाजपा हर चीज के लिए कांग्रेस को दोष देती है, लेकिन सच को मिटाया नहीं जा सकता। कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया, ये इतिहास गवाह है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि आरएसएस पर बैन की बात उनका निजी विचार है, लेकिन गांधी हत्या के बाद सरदार पटेल ने भी इसी तरह का कदम उठाया था।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “आरएसएस के लोग हमेशा सरदार पटेल और नेहरू के रिश्तों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं, जबकि दोनों में गहरा सम्मान और सहयोग था। भाजपा वाले दही में कंकड़ ढूंढना बंद करें, इतिहास साफ बताता है कि नेहरू ने ही सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण और सरदार सरोवर बांध का निर्माण कराया था।”
खड़गे ने सरदार पटेल के 4 फरवरी 1948 के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा, “गांधी जी की मृत्यु पर आरएसएस के कुछ सदस्यों ने मिठाई बांटी थी, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ा और सरकार को प्रतिबंध लगाना पड़ा।”
वहीं, पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर कहा कि पटेल कश्मीर को भी भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की गलती से देश को आज तक कश्मीर समस्या का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
 
 



 
						



