पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो लग्जरी कारों से 83 पेटी अवैध शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

UP News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्रीरामपुर थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत वाहन चेकिंग के दौरान दो लग्जरी कारों — मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा — से 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार, यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी। बरामद शराब की मात्रा 717.12 लीटर और अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई प्रतापपुर इंडियन पेट्रोल पंप के पास की गई। गाड़ियों में रखी शराब ऑफिसर चॉइस ब्रांड की थी। पकड़ी गई दोनों कारों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार बिहार और एक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का निवासी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास कुमार यादव, रवि कुमार, धर्मवीर कुमार सिंह, संदीप कुमार यादव और प्रद्युम्न सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो फर्जी नंबर प्लेट और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
देवरिया पुलिस अवैध शराब बरामद मामले में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 341(4), 61(2) और 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।






