कोई मराठी एक्ट्रेस है… गोविंदा के अफेयर पर सुनीता का तंज, बोलीं- “मैं उनकी 40 साल की पत्नी…

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लंबे वक्त से शादी के बंधन में बंधे हैं। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से सुनीता और गोविंदा के अलग होने की खबरें आ रही हैं। सुनीता साफ कर चुकी हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अब एक बार फिर सुनीता से उनके और गोविंदा को लेकर सवाल हुआ। इस सवाल के जवाह में सुनीता ने गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होने भी सुना है अफेयर के बारे में, कोई मराठी एक्ट्रेस है, लेकिन जब तक वो गोविंदा को रंगेहाथों नहीं पकड़ लेतीं, वो ये नहीं मानेंगी।
सुनीता बोलीं- जब तक मैं गोविंदा को रंगेहाथ न पकड़ लूं…
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सुनीता से पारस ने पूछा कि मीडिया काफी वक्त से बकवास कर रही है कि दोनों अलग हो गए हैं, दोनों में आपस में लड़ाई चल रही है। पारस ये बोल रहे होते हैं तभी सुनीता कहती हैं- “मैंने 10 बार बोला मीडिया को, सुना मैंने भी है लेकिन जबतक मैं अपनी आंखों से नहीं देख लूं या गोविंदा को रंगेहाथ न पकड़ लूं, मैं कुछ ऐलान नहीं कर सकती।”
गोविंदा के अफेयर पर क्या बोलीं सुनीता
सुनीता की इस टिप्पणी के बाद पारस उनसे पूछते हैं कि किस चीज में रंगे हाथ न पकड़ लें। इसपर सुनीता कहती हैं, “जो भी अफेयर है, मैं सुन रही हूं, कोई मराठी एक्ट्रेस है, ये है, वो है…ये सब कोई उम्र नहीं होता है करने का। अब गोविंदा को सोचना चाहिए टीना को सेटल करने के लिए, यश का करियर है। लेकिन अफवाहें तो मैं भी सुन रही हूं।”
सुनीता ने कहा कि वो खुद मीडिया को बताएंगी
सुनीता ने आगे कहा, “एक तो हजार बार मैं बोल चुकी हूं कि जबतक मैं मुंह न खोलूं आप लोग किसी चीज पर जाओ मत। मैंने मीडियो को ये भी बोला है कि जब मैं मुंह खोलूंगी, सच बोलूंगी, झूठ बोलती नहीं हूं और मैं बेधड़क बोलूंगी। मैं छिपाउंगी कुछ भी नहीं…मेरा पति है बोलकर मैं क्यों छिपाउंगी? मीडिया को मैं खुद बुलाकर बोलूंगी कि भैया हां हां ऐसा है…आप बताओ सही है कि नहीं।”
गोविंदा के फैंस से सवाल करेंगी सुनीता
सुनीता ने कहा कि वो गोविंदा के फैंस से भी पूछेंगी कि गोविंदा ने ऐसा किया है, ये सही है कि नहीं…40 साल की बीवी होनी चाहिए या कोई एक्स वाई जेड होना चाहिए लाइफ में। उन्होंने कहा कि वो भी देखना चाहती हैं कि फैंस उनका साइड लेते हैं या गोविंदा का साइड लेते हैं।






