पचमढ़ी में कांग्रेस का 10 दिवसीय महामंथन आज से, जिला अध्यक्षों को मिलेगी रणनीतिक ट्रेनिंग

MP News: मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में आज से कांग्रेस पचमढ़ी महामंथन की शुरुआत हो रही है। संगठन सृजन अभियान के बाद अब पार्टी जिला अध्यक्षों को 10 दिन के विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल कर रही है। इस प्रशिक्षण में सभी 71 जिला और शहर अध्यक्ष मौजूद रहेंगे, जहां उन्हें पार्टी संगठन, रणनीति और जनसंवाद से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
दिग्गज नेताओं की मौजूदगी और मार्गदर्शन
जानकारी के मुताबिक, इस शिविर में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल और सुप्रिया श्रीनेत जैसे वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे। कांग्रेस नेतृत्व इस शिविर को संगठनात्मक एकता और जमीनी मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहा है।
भाजपा को घेरने की रणनीति पर चर्चा
कांग्रेस का यह 10 दिन का प्रशिक्षण शिविर भाजपा को जमीनी स्तर पर घेरने की रणनीति तय करने पर केंद्रित रहेगा। सूत्रों के अनुसार, इसमें भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनसंवाद अभियान, जनहित के मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाने और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग को लेकर विस्तार से चर्चा होगी।
संगठन को मज़बूती देने की तैयारी
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक एक दिशा में काम करना अब जरूरी है। इसी उद्देश्य से कांग्रेस पचमढ़ी महामंथन को संगठन सशक्तिकरण का अहम पड़ाव माना जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी इस शिविर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑफलाइन सत्रों के माध्यम से मार्गदर्शन देंगे।






