कफ सिरप कांड: डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी गिरफ्तार, SIT करेगी पूछताछ

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से हुई 25 मासूम बच्चों की मौत के सनसनीखेज मामले में SIT ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जांच टीम ने सोमवार को अपना मेडिकल स्टोर की प्रोपराइटर और डॉ. प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को परासिया से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद SIT अब उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, SIT को शक है कि ज्योति सोनी ने जहरीली सिरप की बिक्री में सीधा रोल निभाया था और सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई थी। जांच अधिकारी मानते हैं कि रिमांड मिलने के बाद पूछताछ के दौरान कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। यह गिरफ्तारी इस कांड में अब तक की सातवीं गिरफ्तारी है।
इससे पहले SIT ने छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था — जहरीली सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन, कंपनी की कर्मचारी महेश्वरी, डॉक्टर प्रवीण सोनी, न्यू अपना फार्मा एजेंसी के संचालक राजेश सोनी, केमिस्ट सौरभ जैन और कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सतीश वर्मा शामिल हैं।
गौरतलब है कि जहरीले कफ सिरप कांड में 25 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद राज्य सरकार ने SIT का गठन किया था। टीम ने जांच के दौरान कंपनी के मालिक को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश लाया था। अब ज्योति सोनी की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस पूरे मामले की परतें जल्द ही खुल जाएंगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।






