इंदौर में बड़ा सड़क हादसा: बस और कार खाई में गिरीं, 3 की मौत, 13 घायल

Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार (3 नवंबर) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महू इलाके के भेरूघाट में बस और कार की टक्कर के बाद दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बस ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर जा रही थी और उसमें करीब 40 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9:40 बजे सिमरोल के पास हुआ। यात्रियों का कहना है कि बस चालक ने शराब पी रखी थी, जिसके चलते बस ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन खाई में जा गिरे।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कई लोगों ने खुद बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई है। मृतकों की पहचान पद्मा बाई (45), अनिता (40) और राहुल (25) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं इंदौर की रहने वाली थीं, जबकि राहुल उत्तर प्रदेश के देवरिया का निवासी था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा कि मृतकों के परिजनों को मदद दी जाएगी और घायलों का इलाज नि:शुल्क कराया जाएगा। सीएम ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।






