मध्यप्रदेश

MP में दिव्यांगों के लिए बड़ी खुशखबरी, टीकमगढ़ में बन रहा देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क, जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

टीकमगढ़ न्यूज: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए बड़ी सौगात मिलने वाली है। नगर पालिका परिषद अब यहां देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क बनाने जा रही है। यह पार्क 6 एकड़ भूमि पर जिला न्यायालय के पीछे बनाया जाएगा, जिसके लिए नगर परिषद ने प्रस्ताव पारित कर दिया है और कंसलटेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

इस पार्क को पूरी तरह से दिव्यांग अनुकूल बनाने की योजना है। यहां 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। पार्क में ओपन जिम, लूडो, शतरंज, ब्रेल, म्यूजिक थेरेपी, वॉटर थेरेपी, स्मेल गार्डन और टच गार्डन जैसी व्यवस्थाएं होंगी। इस परियोजना की घोषणा क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और नगरीय निकाय ने तेज़ी से कार्य आरंभ किया।

नगर पालिका परिषद के उपयंत्री अजय कुमार दीक्षित ने बताया कि परियोजना के लिए भूमि आरक्षित कर दी गई है और कंसलटेंट टेंडर जारी हो चुके हैं। इस पार्क के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

भाजपा नेता विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि दिव्यांग पार्क निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन ने भूमि चयन और आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है, और अब शासन स्तर पर फाइल भेजी जा रही है।

नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के अनुसार, वर्तमान में देश का सबसे बड़ा दिव्यांग पार्क नागपुर में है, जो 90 हजार वर्गफीट में फैला है। जबकि टीकमगढ़ का प्रस्तावित पार्क 2 लाख 61 हजार वर्गफीट क्षेत्र में तैयार किया जाएगा, जो इसे देश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक दिव्यांग पार्क बनाएगा।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button