कांकेर में धर्मांतरण विवाद : शव दफ़न को लेकर ग्रामीणों का विरोध, तीन दिन से लंबित अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोड़ेकुर्सी गांव में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। गाँव के युवक मनीष निषाद, जिनका हाल ही में बीमारी के चलते निधन हो गया, उनके शव को दफ़न करने से ग्रामीणों ने साफ इनकार कर दिया। धर्म परिवर्तन की वजह से शव दफन के लिए गांव में जमीन देने से इंकार किया गया, जिससे परिजनों और ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। परिणामस्वरूप युवक का शव तीन दिन से अंतिम संस्कार के इंतजार में पड़ा है।
प्रशासनिक हस्तक्षेप के बावजूद, विवाद का समाधान नहीं निकल पाया। मृतक के परिजनों ने शव को पुलिस थाने के बाहर छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। शुक्रवार सुबह एक बार फिर ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। कांकेर सांसद भोजराज नाग ने थाना प्रभारी से फोन पर चर्चा की, जिसके बाद शव को चारामा भेजे जाने की सूचना आई है।
चारामा में भी अंतिम संस्कार को लेकर विरोध देखने को मिला। हिंदू संगठनों ने शव दफनाने का विरोध किया और पुलिस की गाड़ी रोक दी। लगातार बढ़ रहे विवाद के कारण अब परिजन युवक का शव जिले से बाहर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह के मामले जिले में लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस विवाद का स्थायी समाधान नहीं निकाल पा रहा है।






