सतनामी समाज पर विवादित बयान, कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज गिरफ्तार…जानिए क्या है पूरा मामला?

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की ‘न्यायधानी’ बिलासपुर में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भागवत कथा के दौरान उन्होंने सतनामी समाज के लिए किए आपत्तिजनक बातें कही, जिसके बाद अब कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. कथावाचक के बयान का वीडियो सामने आने के बाद समाज में आक्रोश फैल गया था और लगातार गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.
कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज गिरफ्तार
बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उनका बयान सामने आने के बाद सतनामी समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भारी विरोध के साथ-साथ लगातार आशुतोष महाराज की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. मामला सामने आने के बाद पहले पुलिस ने केस दर्ज किया था और अब तखतपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के टिकरी पारा में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा के दौरान कुछ दिनों पहले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर कई अपशब्द कहे. उनकी कथा का वीडियो यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया. वीडियो सामने आने के बाद सतनामी समाज को लोग भड़क उठे.
बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर तखतपुर थाने का घेराव किया. साथ ही प्रदर्शन के दौरान कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग और जमकर नारेबाजी की. समाज के लोगों का कहना था कि व्यासपीठ से की गई ऐसी बातें धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हैं.
आशुतोष चैतन्य महाराज ने मांगी माफी
सतनामी समाज द्वारा कड़े विरोध को देखते हुए आशुतोष चैतन्य महाराज ने एक वीडियो जारी किया और सतनामी समाज के खिलाफ बोले गए आपत्तिजनक बोल के संबंध में माफी मांगी थी.






