छत्तीसगढ़

आपकी सुरक्षा पर PM मोदी का ‘महामंथन’! DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में बनेगी ‘सुरक्षित भारत’ की नई रणनीति

रायपुर : में आयोजित 60वां DGP-IGP सम्मेलन पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा का मंच बनने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर 2025 को भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर में इस राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय यह आयोजन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य पुलिस चुनौतियों की अब तक की प्रगति का मूल्यांकन करना और ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक स्पष्ट और दूरदर्शी रोडमैप तैयार करना है।

इस वर्ष का सम्मेलन ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ विषय पर केंद्रित है, जिसमें वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद, महिला सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और पुलिस व्यवस्था में फोरेंसिक विज्ञान तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा। प्रधानमंत्री इस दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।

यह वार्षिक सम्मेलन देश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर खुलकर संवाद का अवसर देता है। इसमें अपराध नियंत्रण, आंतरिक सुरक्षा खतरों से निपटने और पुलिस बलों के परिचालन व अवसंरचना संबंधी चुनौतियों पर विचार साझा किए जाते हैं। साथ ही, व्यावसायिक प्रथाओं को मजबूत करने और राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से इस सम्मेलन में गहरी रुचि लेते रहे हैं। उनके मार्गदर्शन से यह आयोजन लगातार विकसित हुआ है और देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष रायपुर में हो रहा यह सम्मेलन केंद्रीय गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, राज्य पुलिस प्रमुखों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों की उपस्थिति में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए DIG और SP स्तर के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button