छत्तीसगढ़ की आज की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े और रहे अपडेट । 19 नवंबर ।। 2025 ।।

धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस अवसर पर श्री चौहान ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में सड़क परियोजनाओं के लिए दो हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। इन परियोजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के करीब सात सौ अस्सी गांव पहली बार पक्की सड़क से जुड़ेंगे। शिवराज चौहान ने कहा कि किसानों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
फसल बीमा योजना-पशु आक्रमण
जंगली जानवरों के कारण फसल खराब होने और बाढ़ से धान की फसल के नुकसान को भी अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में लाया गया है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार किसानों को बहत्तर घंटों के भीतर फसल बीमा ऐप का उपयोग करके जियोटैग की गई तस्वीरें अपलोड करके नुकसान की सूचना देनी होगी। यह निर्णय अगले खरीफ सीजन से लागू होगा। इससे उन राज्यों के किसानों को लाभ होने की उम्मीद है, जहां मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति ज़्यादा है। इन राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
नई बिजली योजना
छत्तीसगढ़ में जिन उपभोक्ताओं के यहां विद्युत की खपत दो सौ यूनिट तक है, उन्हें हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा। नई योजना एक दिसंबर से लागू होगी। वहीं, दो सौ से चार सौ यूनिट तक बिजली खपत करने वाले छह लाख उपभोक्ताओं को भी अगले एक वर्ष तक दो सौ यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान नई बिजली योजना की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर उपभोक्ता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है।
छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर अल्लूरी सीताराम जिले में आज हुई मुठभेड़ में तीन महिला सहित सात माओवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से माओवादियों के शव के अलावा दो एके-फोर्टी सेवन रायफल सहित आठ हथियार बरामद किए हैं। मारे गए माओवादियों की पहचान मेटुरी जोगा राव उर्फ टेक शंकर उर्फ बाबू, ज्योति उर्फ सरिता, सुरेश उर्फ रमेश, लोकेश उर्फ गणेश, साइनू उर्फ वासु, अनिता और शम्मी के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि अल्लूरी सीताराम जिले में यह मुठभेड़ कल से जारी है। कल मुठभेड़ में माओवादी कमांडर हिड़मा सहित छह माओवादी मारे गए थे। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
इस बीच, आंध्रप्रदेश पुलिस ने पचास माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इन माओवादियों में प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा, मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा और एरिया कमांडर सोड़ी मनीला के अलावा सुकमा जिले के जगरगुंडा और केरलापाल एरिया कमेटी में सक्रिय कई सदस्य भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर बोरतालाव क्षेत्र से लगे कनघुर्रा के जंगल में आज सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एमपी हॉक फोर्स के उप निरीक्षक आशीष शर्मा शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़-एमएमसी जोन में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाया गया। इस दौरान कनघुर्रा के जंगल में पहले से मौजूद माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में उप निरीक्षक आशीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजनांदगावं जिले के डोंगरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल बीस नवंबर को एकदिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती मुर्मू अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। और अधिक जानकारी दे रहे हैं हमारे अंबिकापुर संवाददाता –
एसीबी/ईओडब्ल्यू-कार्रवाई
एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो-ईओडब्ल्यू की टीम ने आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद शहरों के लगभग बीस स्थानों पर एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई उन अधिकारियों के घरों और कार्यालयों पर की जा रही है, जिन पर पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन प्रक्रिया में अनियमितता या भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे। कुछ अधिकारियों द्वारा पदोन्नति प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन या अनुचित लाभ लेने की शिकायत मिलने पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने यह कार्रवाई की है। विभिन्न स्थानों की तलाशी लेकर दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
विश्व शौचालय दिवस
आज विश्व शौचालय दिवस है। इस अवसर पर नवा रायुपर में राज्य स्तरीय महिला सरपंच स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा।
मतदाता सूची-एसआईआर
प्रदेश में चार नवंबर से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर किया जा रहा है। इस अभियान के तहत राज्य के लगभग निन्यानवे प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक लगभग सत्ताईस लाख गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण भी किया जा चुका है। ज़िला और तहसील स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क प्रपत्र भरने में आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अंतिम तिथि चार दिसंबर के पहले ही अपने गणना फार्म ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से भरकर जल्द से जल्द जमा करें।
कोंडागांव-हादसा
कोंडागांव जिले में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई है। वहीं, सात अन्य युवक घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जगदलपुर के अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार फरसगांव थाना क्षेत्र के बड़ेडोंगर से बारह युवक फिल्म देखने कोंडागांव गए थे। वापस लौटते समय उनका चारपहिया वाहन मसोरा टोल नाका के पास खड़ी ट्रक से जा टकराया।
लोक निर्माण सचिव-समीक्षा
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने आज नवा रायपुर में हुई एक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि समय-सीमा में काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को डिग्रेड या टर्मिनेट किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़क और पुल निर्माण से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री-ट्रॉफी अनावरण
भारत पहली बार एफआईएच हॉकी जूनियर मेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में अट्ठाईस नवंबर से दस दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। भारत टूर के तहत इस ट्रॉफी के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कल विधानसभा परिसर में ट्रॉफी का अनावरण किया।
रायपुर -धमतरी दौरे से लौटे सीएम विष्णु देव साय, पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त राशि अंतरण कार्यक्रम में हुए शामिल ,पीएम किसान योजना पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का बयान,आज ऐतिहासिक दिन, पीएम ने 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हज़ार करोड़ रुपए की किस्त जारी की…21वीं किश्त जारी…किसानों की खुशहाली और उनके चेहरे में खुशी लाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है…कल बिहार में शपथ ग्रहण में CM मंत्रियों को निमंत्रण नहीं मिलने के मामले में तोखन साहू ने कहा कांग्रेस पहले अपनी चिंता करे, पूरे देश में उनके क्या हालत हैं ,बिहार ने NDA को पसंद किया है , सीएम और दोनों डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे…पीसीसी चीफ दीपक बैज के SIR को लेकर दिए गए बयान पर तोखन साहू ने कहाकांग्रेस SIR के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है…जो इस दुनिया में नहीं है, उसका नाम मतदाता सूची में आए तो ये गलत होगा,इसलिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण होना चाहिए…न देश में संविधान खतरे में है, न देश… असली खतरा कांग्रेस और राहुल गांधी से है..राहुल गांधी बोलेंगे तो झूठ ही बोलेंगे, जनता सब जानती है..बंगाल में भी शुरू होगा SIR, मामले में तोखन साहू ने कहादेश में घुसपैठियों को रखना ठीक नहीं , देश में शुद्धता जरूरी है, SIR जरूरी हैं… भारत देश धर्मशाला नहीं है..
अब पढ़े छत्तीसगढ़ की हर खबर फटाफट अंदाज में
▶ भिलाई-ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत कार्रवाई,नशीली दवाइयों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार,धमधा नाके पर चेकिंग के दौरान पकड़ाया,465 अल्प्राजोलम और 232 डिक्लोफेनाक टैबलेट जब्त,एक बाइक और 90 हजार नगद भी जब्त,सभी आरोपियों पर NDPS एक्ट तहत केस दर्ज,मोहन नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
▶ भिलाई -शेयर ट्रेडिंग में 35 लाख रु की ठगी मामला,मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार,3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी,ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर करते थे ठगी. सुपेला थाना क्षेत्र का मामला
▶ भाटापारा– बछड़े को हलाल करने का मामला,आरोपी इमरान कुरैशी के चिकन-मटन दुकान पर कार्रवाई,अवैध रूप से संचालित दुकान को तोड़ा गया,नगर पालिका ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाया गया
▶ जांजगीर -हाईटेंशन टॉवर में चढ़ा युवक,युवक का नाम करण कुमार,भाई के मोबाइल ले जाने है नाराज,पंतोरा पुलिस मौके पर पहुंची,सत्तीगुड़ी गांव का मामला
▶ रायपुर -छत्तीसगढ़ में संचालित सभी प्ले स्कूल अब होंगे स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन,राज्य में संचालित Play School के लिए दिशा-निर्देश जारी,प्ले स्कूलों को अब संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से करवाना होगा पंजीयन,आवेदन के लिए दिया गया तीन महीने का समय,गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ तीसरा राज्य जहां प्ले स्कूल होंगे शिक्षा विभाग के अधीन,बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ वातावरण देने के उद्देश्य से लागू किया गया नियम
▶ भारत का छप्पनवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कल से गोवा के पणजी में शुरू हो रहा है। इकयासी देशों की दो सौ चालीस फिल्मों के इस शानदार सिनेमाई उत्सव का आयोजन अट्ठाईस नवंबर तक चलेगा।
और
▶ “राज्य वीरता पुरस्कार” के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बीस दिसंबर तक अपना आवेदन अपने जिले के महिला और बाल विकास कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदक की आयु अट्ठारह वर्ष से कम होनी चाहिए।
▶राजनांदगांव: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर बोरतालाव क्षेत्र से लगे कनघुर्रा जंगल में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। गुरवार की सुबह घने जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से गोलिबारी हुई है। इसमें एमपी हॉक फाॅर्स का एस आई जवान शहीद हो गया है। आईजी अभिषेक शांडिल्य ने इसकी पुष्टि की है। इलाके में अब भी ऑपरेशन जारी होने की सूचना है।
▶धमतरी-केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे धमतरी,CM साय, विस अध्यक्ष रमन सिंह और डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद,पीएम सम्मान निधि की 21वीं किश्त करेंग जारी,शहरवासियों को कई विकास कार्यों की देंगे सौगात,PMGSY अंतर्गत 2242 करोड़ की लागत से बन रही सड़कों शिलान्यास
▶रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सेंट्रल जेल , शराब घोटाले में बंद अपने बेटे से मिलने पहुंचे ,पत्नी , बहु और सहित पूरे परिवार के साथ पहुंचे जेल
▶रायपुर: नक्सल ऑपरेशन पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा,कई क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है,सर्च ऑपरेशन के परिणाम निकल रहे हैं,नक्सली पुनर्वास करें, लालकालीन बिछाकर स्वगात करेंगे,अब नक्सलियों के पास समय कम बचा है, जल्दी करें
▶रायपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,आज करोड़ों किसानों के लिए प्रसन्नता का दिन है,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिलेगी,देश के किसान पीएम मोदी से आज जुड़ रहे हैं,मैं धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं
▶रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति,11 जिलों में नए जिला अध्यक्ष की गई नियुक्ति,कांकेर में राजेंद्र राजू दुबे, महेंद्र नायक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त , बस्तर रूरल अभिषेक डेविड, जगदलपुर शहर में नीलकेत राज झा, सुकमा में आर्यन चौहान, बेमेतरा में प्रांजल तिवारी, भिलाई नगर में इमाम खान, बिलासपुर रूरल में सुनील पटेल, जहांगीर चांपा में पंकज शुक्ला, सक्ति में प्रताप चंद्र, रायगढ़ रूरल उस्मान बैग, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शुभम बाजपेई बनाए गए जिला अध्यक्ष
▶सुकमा- आत्मसमर्पित CCM अभय का वीडियो के जरिए जारी किया संदेश,हिडमा सहित 5 अन्य नक्सली के मारे जाने पर बोले,बदले परिस्थिति में हम हथियार के साथ संघर्ष नहीं कर सकते,संघर्ष नहीं कर सकते ये सोच कर हम लोगों के बीच आए है,जनता के मुद्दों को लेकर संविधान के हिसाब से हल निकाल सकते है,हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की अपील
▶डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ की खबर,सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,MP-CG पुलिस की टीम का संयुक्त ऑपरेशन जारी,मुठभेड़ में MP के एक जवान को लगी गोली,घायल जवान को डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया,इलाके में मुठभेड़ जारी, आधिकारिक पुष्टि नहीं
▶सारंगढ़: ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी की पर्यावरण जनसुनवाई का विरोध,विरोध करने पर 5 गांवों के लगभग 250 ग्रामीणों पर FIR दर्ज,लालाधुर्वा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने जताया था आपत्ति,महिला-पुरुष,समेत सैकड़ों ग्रामीणों पर कार्रवाई से तनाव का माहौल,बिना बात सुने सीधे FIR करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,ग्रामीणों का कहना- खदान नहीं खुलने देंगे, आंदोलन और तेज
▶जांजगीर: SIR कार्य में लापरवाही,कलेक्टर ने BLO सच्चिदानंद कश्यप को सस्पेंड किया,कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई,अकलतरा ब्लॉक के मिडिल स्कूल सोनसरी में है पदस्थ
▶अंबिकापुर- EOW की बड़ी कार्रवाई,पटवारी से RI बने 4 अधिकारी के घर छापा,चारों RI आसपास के जिले में है पदस्थ,RI भर्ती 2024 पेपर लीक मामले में कार्रवाई,EOW की टीम दस्तावेजों की कर रही जांच
▶रायपुर- ईओडब्ल्यू एसीबी का प्रदेश भर में छापा,पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के घर छापा,प्रदेश में 20 स्थानों पर चल रही कार्रवाई,रायपुर के आरंग,दुर्ग भिलाई,अंबिकापुर,जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा,कांकेर का भानुप्रतापपुर, बेमेतरा गरियाबंद,महासमुंद,समेत प्रमुख शहरों में चल रही कार्रवाई.पटवारी से RI बनने की ,परीक्षा में बड़ी धांधली की हुई थी शिकायत
▶कोंडागांव: खड़ी ट्रक से टकराई कार,हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत, 2 घायल,घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती,हादसे के दौरान कार में 12 लोग थे सवार,बड़ेडोंगर से कोंडागांव आए थे फिल्म देखने,लौटने के दौरान मसोरा टोल नाका के पास हुई घटना,कोतवाली थाने के नेशनल हाइवे 30 की घटना






